नशे में अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गया था
करियर के लो फेज में शराब पीने लगे थे कपिल शर्मा, बोले- शाहरुख ने मेरी बहुत मदद की
नशे में अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गया था
करियर के लो फेज में शराब पीने लगे थे कपिल शर्मा, बोले- शाहरुख ने मेरी बहुत मदद की
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सालों पहले का मजेदार किस्सा शेयर किया, कपिल ने बताया कि एक बार वो शराब पीकर अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गए थे।दरअसल कपिल इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के बुरे फेज के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब वो काफी लो फील कर रहे थे, लोगों को उनके जोक्स पर हंसी नहीं आ रही थी। इन सबसे बचने के लिए उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। उस दौरान अजय देवगन ने एक बार शूट भी कैंसिल कर दिया था। कपिल कहते हैं कि उस वक्त सभी सुपरस्टार्स समझ गए थे कि उनका बुरा वक्त चल रहा है, लेकिन उन्हें किसी से भी कोई नाराजगी नहीं है।
और पढ़े : श्री श्री महाबली हनुमान भक्त मण्डल के अध्यक्ष बने अमित सोनी
कपिल ने बातचीत के दौरान कहा- जब फिरंगी रिलीज होने वाली थी, तब अमिताभ बच्चन फिल्म के लिए वॉयस ओवर कर रहे थे। उन्हें उस स्टूडियो में जाना था, जहां डबिंग चल रही थी। मैं गिन्नी के साथ स्टूडियो गया था। सुबह के 8 बज रहे थे और मैंने पहले से ही दो पैग पी लिया था। अमिताभ बच्चन ने फिरंगी का वॉयस ओवर खत्म कर लिया था और अपनी फिल्म के लिए डबिंग कर रहे थे। नशे में मैंने अमिताभ बच्चन से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उनके स्टाफ ने मिलने की इजाजत नहीं दी। इसके बावजूद मैं जिद्द पर अड़ा रहा कि मुझे उनसे मिलना है।