भारत लौटी अंजू, पाक प्रेमी को लाने की प्लानिंग में
हरियाणा में बनाएगी घर; चाकू-छुरी बनाने का काम करता है नसरुल्लाह, लीगल कार्रवाई में जुटी
पूनम की रिपोर्ट पाकिस्तान से चार महीने बाद लौटी अंजू अब अपने प्रेमी नसरुल्लाह को भारत लाने की प्लानिंग कर रही है। इसकी पुष्टि अंजू ने खुद की है। इसके लिए वह लीगल कार्रवाई में भी जुट गई है। अंजू का कहना है कि वह हरियाणा में ही अपना घर बनाएगी। वह अपने प्यार के लिए पाकिस्तान गई थी।
वह चाहती है कि अब उसका प्यार भारत आए। अंजू के वकील जेके सरोहा ने बताया कि उनके लिए लीगल कार्रवाई कर रहे हैं, जल्दी ही समाधान होगा।
देश के फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की जन्मस्थली पाकिस्तान पेशावर है। अंजू यानी फातिमा करीबन 10 किलोमीटर पैदल चलकर वहां पर पहुंची, शाहरुख खान के परिजनों से भी मुलाकात की। वहां जाकर परिवार के लोगों के साथ वीडियो भी बनाई। अंजू का कहना कि पाकिस्तान के लोगों को यह मालूम हुआ कि वह भारत से आई है तो वहां के लोगों से बहुत सारा प्यार मिला। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के लिए संदेश लेकर भारत लौटी है।शाहरुख खान के भतीजे अपने चाचा को संदेश भेजा है और कहा है कि वे और बेहतरीन फिल्में बनाएं। शाहरुख खान की तस्वीर उनके घर में लगी हुई है और तस्वीर देखकर ही शाहरुख खान को याद कर लेते हैं।
खबरे और भी है
गालियों वाले रैप सॉन्ग में महादेव का नाम