आतंकियों कश्मीरी पंडित कारोबारी समेत तीन की गोली मारकर की हत्या
आतंकी संगठन 'द रेसिस्टेंस फोर्स' (टीआरएफ) ने मंगलवार को हुए इन हमलों की जिम्मेदारी ली, जिसे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा संगठन माना जाता है.
जम्मू और कश्मीर ब्यूरो: कश्मीर घाटी में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने 90 मिनट के भीतर तीन लोगों की गोली मारकर हत्याकर दी. यहां इकबाल पार्क क्षेत्र में श्रीनगर की प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू की उनके व्यावसायिक परिसर में गोलीमारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश में दो अन्य लोगों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिनमें से एक बिहारका रहने वाला था और गोलगप्पे व भेलपूरी बेचकर अपनी रोजी–रोटी चलाता था.
टीआरएफ ने ली हमलों की जिम्मेदारी
आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फोर्स‘ (टीआरएफ) ने मंगलवार को हुए इन हमलों की जिम्मेदारी ली, जिसे लश्कर–ए–तैयबा से जुड़ा संगठनमाना जाता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने शाम करीब सात बजे बिंदरू (68) को उस समय नजदीक से गोलीमार दी, जब वह अपनी फार्मेसी में थे. उन्होंने कहा कि बिंदरू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बिंदरू को चार गोलियां लगीं.
रेहड़ी–पटरी वाले को मारी गोली
कश्मीरी पंडित समुदाय से बिंदरू उन कुछ लोगों में शामिल थे, जिन्होंने 1990 के दशक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद शुरू होने के बादपलायन नहीं किया. वह अपनी पत्नी के साथ यहीं रहे और लगातार अपनी फार्मेसी ‘बिंदरू मेडिकेट’ को चलाते रहे. इस घटना के एकघंटे के भीतर आतंकवादियों ने शहर के हवाल क्षेत्र में एक गैर–स्थानीय रेहड़ी–पटरी विक्रेता की हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी नेबताया कि गोल–गप्पे और भेलपूरी बेचने वाले बिहार निवासी वीरेंद्र को भी नजदीक से गोली मारी गई, जिसकी घटनास्थल पर ही मौतहो गई.