HeadlinesInternational
रूस, चीन, भारत, ईरान और पाकिस्तान करेंगे अफ़ग़ानिस्तान पर वार्ता, तालिबान भी होगाशामिल
अफ़ग़ानिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता में भाग लेने के लिए रूस तालिबान को निमंत्रण देने जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय डेस्क : चीन, भारत, ईरान और पाकिस्तान की भागीदारी वाली ये अहम बातचीत इसी महीने की 20 तारीख़को होने वाली है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान में रूस के दूत ज़ामिर काबुलोव ने गुरुवार को ये जानकारीरूसी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में दी.
ज़ामिर काबुलोव से पूछा गया था कि क्या रूस इस अफ़ग़ान वार्ता में कट्टरपंथी संगठन तालिबान के प्रतिनिधियों कोनिमंत्रण देने वाला है? इस सवाल के जवाब में काबुलोव ने कहा, “हां.”
हालांकि समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ज़ामिर काबुलोव ने मॉस्को में होने वाली अफ़ग़ान वार्ता केबारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया है.