प्रियंका गांधी महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र करेंगी आज जारी
विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी कोशिशों में लगी हुई है ताकि जनता को अपनी पार्टियों के काम व खूबी के बारे में बताकर जानत का मत प्राप्त कर सके

प्रियंका गांधी महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र करेंगी आज जारी
ज्योति कुमारी की रिपोर्ट दिल्ली: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी कोशिशों में लगी हुई है ताकि जनता को अपनी पार्टियों के काम व खूबी के बारे में बताकर जानत का मत प्राप्त कर सके। इसी दिशा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार को पार्टी का महिला घोषणापत्र जारी करेंगी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महिलाओं के मुद्दे पर बहुत मुखर रही है। इसलिए पार्टी ने विधानसभा चुनाव में दो घोषणापत्र जारी करने का फैसला किया है। इनमें से एक घोषणापत्र महिलाओं पर केंद्रित होगा और दूसरा समग्र घोषणापत्र होगा।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने महिलाओं को केंद्र में रखकर ही अपनी रणनीति तैयार की है। जिसमे विधानसभा की सभी सीटों में से 40 प्रतिशत सीटों की टिकट महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके बाद कांग्रेस महासचिव ने अपनी कई रैलियों में महिलाओं के लिए कई प्रकार की घोषणाएं की हैं।कांग्रेस ने छात्राओं के लिए स्मार्टफोन के साथ ही सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा।
और पढ़े: CDS जनरल बिपिन रावत का 10 दिसम्बर को दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
एक साल में तीन भरे हुए घरेलू सिलिंडरके साथ ही महिलाओं को नौकरी में 40 प्रतिशत आरक्षण व आशा बहुओं व आंगनबाड़ी को कम से कम दस हजार रुपये मासिक मानदेय देने की बात कही है। इसके साथ ही विधवा व वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपये करने की बात कही। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नारा दिया है ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का। कांग्रेस यह विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ रही है। प्रदेश की सभी 403 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।