ममता बनर्जी 11 दिनों के विदेश दौरे पर रवाना
स्पेन-दुबई में बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगी, सौरव गांगुली भी साथ होंगे
प्रिया की रिपोर्ट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 दिनों के स्पेन और दुबई दौरे के लिए मंगलवार को कोलकाता एयरपोर्ट से रवाना हुई। दुबई में रात भर रुकने के बाद बुधवार सुबह ममता स्पेन की राजधानी मैड्रिड जाएंगी। मैड्रिड में ममता तीन दिवसीय बिजनेस समिट में भाग लेंगी। मैड्रिड में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली उन्हें जॉइन करेंगे। इसके बाद वे गैर आवासीय बंगालियों से भी मुलाकात करेंगी।कोलकाता में 21 और 22 नवंबर को होने वाले 7वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) को लेकर ममता की विदेश यात्रा अहम मानी जा रही है। विदेश यात्रा के जरिए ममता बंगाल में ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेशकों को लाने की कोशिश करेंगी।
खबरे और भी है
British PM Rishi Sunak Takes A Stroll On Delhi Streets With Wife