HeadlinesUttar Pradesh

लखीमपुर हिंसा मामला- राज्यगृह मंत्री को पुलिस ने भेजा समन, सुप्रीम कोर्ट करेगी पूछताछ

लखीमपुर खीरी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई की थी मगर स्टेटस रिपोर्ट ना मिलने पर आज शुक्रवार की सुनवाई के लिये आदेश दिया था

लखीमपुर हिंसा मामला- राज्यगृह मंत्री को पुलिस ने भेजा समन, सुप्रीम कोर्ट करेगी पूछताछ

प्रीति कुमारी की रिपोर्ट लखनऊ: लखीमपुर खीरी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई की थी मगर स्टेटस रिपोर्ट ना मिलने पर आज शुक्रवार की सुनवाई के लिये आदेश दिया था । इस मामले में लखीमपुर के सांसद केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष टेनी पर सभी की निगाहे टिकी हुई है, क्योंकि पीड़ित किसानों का आरोप है कि खीरी हादसे में 8 किसानों की मौत मंत्री के बेटे टेनी की गाड़ी से ही हुई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद यूपी पुलिस ने राज्य गृह मंत्री अजय टेनी के घर पर समन चिपका दिया है। जिसे देख परिजनों में काफी बेचैनी छाई हुई है।

कोर्ट करेगी आशीष से पूछताछ

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पूछताछ को लेकर आशीष टेनी को आज सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच में बुलाया है। हालांकि, नवाबजादे बेटे आशीष अभी तक पहुंचे नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट में आज UP सरकार इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करा सकती है क्योंकि बीते गुरुवार को सुनवाई के दौरान CJI एनवी रमना की बेंच ने रिपोर्ट तलब कर पूछा कि आशीष मिश्र की गिरफ्तारी हुई है या नहीं?

लखीमपुर में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के 5 दिन बाद भी नेताओं का खीरी पहुंचने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। वहीं राजनीतिक दल इस मामले से जुड़ा एक भी चुनावी मुद्दा छोड़ना नही चाहते है इसी से उनकी चुनावी नईया पार होने वाली है। बता दें पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी आज लखीमपुर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
आपको बता दे कि अकाली दल का पांच सदस्यीय आज लखनऊ पहुंच चुका है। वहीं हरसिमरत कौर ने कहा- सरकार के बच्चों के लिए अलग कानून है और गरीब किसान के लिए अलग इसलिए इस मामले में पांच दिन से कोई गिरफ्तार नहीं हुई है।

DGP ने खीरी जांच में 9 सदस्यीय टीम की गठित

लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों लवकुश और आशीष पांडेय को गिरफ्तार किया है। हिंसा की जांच के लिए DGP मुकुल गोयल ने DIG उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम बनाई गई है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर 12 अक्टूबर तक लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र का इस्तीफा और उनके बेटे आशीष मिश्र की गिरफ्तारी नहीं होती है तो देशभर में आंदोलन होगा।

विपक्षी दलों ने पीड़ितों को दी सांतवना

गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर में तीन मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की। अखिलेश ने कहा- किसानों की हत्या का आरोप गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर है। ऐसे में मंत्री को सैल्यूट करने वाला पुलिस अफसर कैसे मामले की जांच करेगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को बहराइच के दो मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात कर कहा कि जितने परिवारों से मैं मिली हूं, उन्हें न्याय जरूर चाहिए और इसके लिये गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। जिन लोगों ने यह किया है उन्हें गिरफ्तार कर इस मामले पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ।

लखीमपुर में 3 अक्टूबर को हुई थी हिंसा

3 अक्टूबर को किसानों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इससे 4 किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद भड़की हिंसा में आरोप है कि किसानों ने एक ड्राइवर समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था। इस हिंसा में एक पत्रकार भी मारा गया।
इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है। सरकार और किसानों के बीच समझौता हुआ, वहीं सरकार ने मृतक परिजनों को 45 लाख रुपए का मुआवजा दिया। एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ घटना की न्यायिक जांच और 8 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का वादा भी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: