भारत जल्द शुरू करेगा कोरोना वैक्सीन का निर्यात, अब तक 6.6 करोड़ से ज्यादा टीके करचुका है एक्सपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत 2021 की चौथी तिमाही में कोविड-19 केअतिरिक्त टीकों का निर्यात पुन: शुरू करेगा. भारत अब तक 6.6 करोड़ से अधिक टीके निर्यात कर चुका है.
दिल्ली ब्यूरो : भारत ने संयुक्त राष्ट्र को सूचित किया कि नए भारतीय टीकों के साथ वह अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा. उसने जोर देकर कहा कि कच्चे माल की आपूर्ति को बनाए रखना जरूरी है क्योंकि कोविड-19 टीकों का दुनिया के हरकोने में पहुंचना आवश्यक है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने शुक्रवार को कहा कि भारत नेदुनिया भर के अनेक देशों को मेडिकल संबंधी सहायता और बाद में टीके उपलब्ध करवाए हैं.
ये बातें संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘संकट, सामान्य होने की क्षमता और बहाली – 2030 एजेंडा के लिए प्रगति की गति मेंइजाफा’ विषय पर दूसरी समिति की आम चर्चा में टी एस तिरुमूर्ति ने कहीं. उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे समय पर मिल रहे हैंजब कोविड संकट खत्म होता नहीं नजर आ रहा. वैसे टीके आने के साथ यह उम्मीद है कि हम परिस्थितियों को बदलसकते हैं.’’ टी एस तिरुमूर्ति ने आगे कहा, ‘‘जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, हम इसे बहाल करेंगे और इस महामारीके खात्मे के लिए अन्य साझेदारों के साथ मिलकर काम करेंगे. इसके लिए, कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखलाओं को खुलारखना होगा. भारत के नए टीके भी आने को हैं जिनके साथ हम आपूर्ति क्षमता को बढ़ाएंगे.’’