HeadlinesJharkhand

माननीय राज्यपाल ने नेतरहाट दौरे के क्रम में आज शैले भवन एवं कोयल व्यू पॉइन्ट भी अवलोकन किया

माननीय राज्यपाल ने आज नेतरहाट आवासीय विद्यालय का भ्रमण करने के बाद शैले भवन एवं कोयल व्यू पॉइंट का अवलोकन करते हुए इसकी पृष्ठभूमि व संरचना की जानकारी ली

माननीय राज्यपाल ने नेतरहाट दौरे के क्रम में आज शैले भवन एवं कोयल व्यू पॉइन्ट भी अवलोकन किया

आरती कुमारी की रिपोर्ट,रांची: माननीय राज्यपाल ने आज नेतरहाट आवासीय विद्यालय का भ्रमण करने के बाद शैले भवन एवं कोयल व्यू पॉइंट का अवलोकन करते हुए इसकी पृष्ठभूमि व संरचना की जानकारी ली। उन्होंने कोयल व्यू पॉइंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नेतरहाट के बारे में बहुत पहले से सुनता आ रहा हूँ कि यह बहुत अच्छी जगह है, यहाँ स्थापित विद्यालय का पूरे देश मे नाम है। जब मैं यहाँ राज्यपाल के रूप में आया तब से मेरी इच्छा थी कि मैं नेतरहाट जाकर देखूँ कि मैंने जो सुना है, वह कहाँ तक सही है। कल से मैं नेतरहाट में हूँ और देखने योग्य जो भी स्थल है, वहाँ गया। कल हमने सूर्यास्त देखा, आज सूर्योदय देखा तथा नेतरहाट आवासीय विद्यालय जाकर बच्चों से भी बात की।

Hon'ble Governor visited Shale Bhawan and Koel View Point today in order to visit Netarhat Hon'ble Governor visited Shale Bhawan and Koel View Point today in order to visit Netarhat

और देखे: माननीय राज्यपाल ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट का भ्रमण किया

राज्यपाल महोदय ने कहा कि झारखंड प्रदेश के हर जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, इस क्षेत्र में सिर्फ विकास करने की जरूरत है। झारखण्ड राज्य का राज्यपाल बनने के बाद से ही यहाँ के अधिकारियों से पर्यटन के विकास के संदर्भ में चर्चा की और समयबद्ध होकर विकास करने हेतु निदेशित किया। यहाँ के बाहर के लोगों को यहाँ क्या-क्या है, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। मेरे द्वारा धार्मिक, प्राकृतिक टूरिस्ट सर्किट बनाने हेतु निदेश दिया गया ताकि बाहर से आनेवाले पर्यटक को अपनी रुचि व समय के अनुसार भ्रमण कर सकें। ऐसा करने से राज्य में पर्यटन के विकास को गति मिल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: