HeadlinesUttar Pradesh

विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट को देख चौके अधिकारी, जानिए इस महिला की फोटो क्यों हुई हाईलाइट

अभियान में वोटर लिस्ट में किसी का नाम दर्ज ना होने से रह ना जाए या कोई गलत नाम चढ़ना जाए तो इसके लिए सभी को सतर्क रहने की हिदायत ही गई

मेरठ में हंगामा : विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट को देख चौके अधिकारी, जानिए इस महिला की फोटो क्यों हुई हाईलाइट

प्रीति कुमारी की रिपोर्ट लखनऊ: चुनाव आयोग के आदेश पर मेरठ जिले के 2947 बूथों पर मतदाता विशेष अभियान चला चलाया गया, इस अभियान में वोटर लिस्ट में किसी का नाम दर्ज ना होने से रह ना जाए या कोई गलत नाम चढ़ना जाए तो इसके लिए सभी को सतर्क रहने की हिदायत ही गई। इसी सतर्कता के तहत मेरठ के कैंट विधानसभा क्षेत्र के दीवान पब्लिक स्कूल के बूथ पर एक महिला का 10 जगह नाम वोटर लिस्ट में होने से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है, वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने उचित कार्रवाई की बात कहीं हैं।

मेरठ कैंट विधानसभा बूथ नंबर 264 दीवान पब्लिक स्कूल, वेस्ट एंड रोड कमरा नंबर 4 में अनुभाग संख्या 2 साउथ एंड रोड भूसा मंडी पर दिलकश नामक महिला के 10 वोट बने हुए थे दिलकश पिता का नाम याकुश मकान संख्या 240 के मतदाता संख्या 937, 938, 940, 942, 993, 944, 945, 946, 947, 948।पर एक ही नाम से वोट बना है। छावनी मंडल प्रभारी और उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज ने मंडल अध्यक्ष विशाल कनौजिया के साथ जब नव मतदाता अभियान के अंतर्गत उक्त भवन में जाकर वोटर लिस्ट का निरीक्षण किया तो एक ही महिला के 10 जगह वोट देखकर चकित रह गए, जिसके बाद से इस मामले की अधिकारी से शिकायत की गई है।

बता दे रविवार को मतदाता विशेष अभियान ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए क्योंकि रविवार को 1 दिन में 10 हजार 31 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किए , जबकि 1 नवंबर से 20 नवंबर तक के अभियान में 21 हजार 2 लोगों के आवेदन जमा हुए हैं। बता दे रविवार को 4409 महिलाओं के आवेदन जमा हुए हैं। 18 से 19 वर्ष के 1975 युवाओं ने भी नाम जोड़ने का आवेदन किया, वही मृतक और शिफ्टेड वोटर का मामला भी रविवार को सामने आया और इसी तरह के और भी 313 डुप्लीकेट वोटर मामले मिले है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: