कमलनाथ दुबई में बना रहे रणनीति
राजभवन घेराव को लेकर गृहमंत्री का तंज, CM बोले- वे देश के बाहर ज्यादा बातें करते हैं
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : बढ़ती मंहगाई और उद्योगपति गौतम अडाणी के मुद्दे पर 13 मार्च को कांग्रेस राजभवन का घेराव करेगी। आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे। इससे पहले बीजेपी ने कमलनाथ को घेरना शुरू कर दिया है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मैंने सुना है कि कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस इसे लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष चार दिन से दुबई में बैठकर इसकी तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस के सभी आंदोलनों का जो हश्र हुआ है, इसका भी वही हाल होगा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ प्रदेश से बाहर हैं या देश के बाहर हैं, लेकिन ट्विटर की चिड़िया उनकी उड़ती रहती है। अब कांग्रेस ये विश्लेषण करे कि उनके राष्ट्रीय नेता देश के बाहर जाकर ज्यादा बात करते हैं। जो प्रदेश के नेता हैं, मुझे पता नहीं कि वो देश के बाहर हैं, लेकिन कौन कहां हैं और क्या कर रहा है ये कांग्रेस खुद सोचे…
और पढ़े : हार्ट अटैक के बाद पहली बार नजर आई सुष्मिता सेन
भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस जनसभा आयोजित करेगी। 13 मार्च की दोपहर 12 बजे से आयोजित राजभवन घेराव कार्यक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सहित सभी विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों के अलावा प्रदेश भर के कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ विभागों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जवाहर चौक पर एकत्रित होकर कांग्रेसी पैदल मार्च करते हुए राजभवन के घेराव के लिए कूच करेंगे।