देशभर में कोरोना की रफ़्तार
ज्योति कुमारी की रिपोर्ट दिल्ली: कोरोना के केस पर सबकी निगाहें टिकी रहती है। सभी चाहते हैं कि बस ये कोरोना दूर हो और जिंदगी पूरी तरह से पटरी पर आ जाये। जनसंख्या के लिहाज़ से भारत दुनिया भर में दूसरा स्थान रखता है। जिस कारण कोरोना के केस में थोड़ा भी कम या ज्याद होना पर लोगो को परेशानी में डाल देता है। भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिन्ता बढ़ी है। वही कोरोना के केस में फिर बढ़ोतरी देखी जा रहा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,419 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 8,251 लोग ठीक हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 94,742 है और रिकवरी रेट 98.36% है। वही पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 159 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,419 नए मामले आए और 159 मौतें हुईं जिसमें से केरल में कल आए कोरोना वायरस के 5,038 मामले और 35 मौतें शामिल हैं।
और पढ़े: हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, पत्नी समेत 13 लोगों की गई जान
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,89,983 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 65,19,50,127 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत में अभी तक कोरोना के कुल मामले: 3,46,66,241 है जिनमे कुल सक्रिय मामले: 94,742 अब तक कोरोना से बचने के लिए कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,30,39,32,286 है।