BiharHeadlines

नगर निगम क्षेत्र में घर घर कोविड टीकाकरण अभियान का डीएम व सीएस ने किया निरीक्षण

वैरिएंट ओमीक्रॉन से बचाव को आवश्यक है टीकाकरण- डीएम. शत प्रतिशत लोगों ने कराया है कोविड टीकाकरण. टीकेसे वंचितों का मौके पर हुआ टीकाकरण. लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है

अजीत सिंह, मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिले मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र को नए कोविड के वैरिएंट ओमीक्रॉन से बचावको लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 टीकाकरण अभियान का औचकनिरीक्षण करने मोतिहारी के गायत्री नगर वार्ड नंबर 30 एवं 31 का जायजा लेने पहुंचे

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले भर में  कोविड-19 टीकाकरण अभियान का विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा शहरी एवंग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जांच की जा रही है

साथ ही क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है ताकि कोई भी जिलेवासी टीकाकरण से वंचित ना रह सके

घर घर कोविड टीकाकरण की डीएम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जाँच:

मोतिहारी नगर निगम के गायत्री नगर के वार्ड नंबर 30 एवं 31 में घर घर जाकर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जांच की गई उन्होंने लोगों से पूछा कि आप के घरवाले दोनों टीका लिए हैं या नहीं अधिकांश लोगों ने बताया कि वह  कोविड-19 कीदोनों खुराकें ले चुके हैं

टीका से वंचित जल्द करवाएं टीकाकरण;

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा किमहामारी से बचाव हेतु दोनों टीका लेना अति आवश्यक है। आप सभी अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द  कोविड-19 का दोनों टीका अवश्य लगाएं डीएम ने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे  टीका केंद्र का भी  जायजा लिया। जहां राहगीर उपेंद्र सहनी एवं निर्मला देवी सेकंड डोज का टीका ले रही थी

जागरूकता के साथ लोगों से सम्पर्क कर हो रहा है टीकाकरण :

जिलाधिकारी ने कहा जागरूकता द्वारा लोगों से सम्पर्क कर टीकाकरण हो रहा है ताकि लोग कोविड 19 का टीकालगवा के खुद के साथ अपने परिवार समाज को सुरक्षित रख सकें 

आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुएटीकाकरण किया जा रहा है मुहल्ले के लोग भी खुश हैं कि उन्हें इस महामारी के दौरे में घर से बाहर,अस्पताल भी जानानहीं  पड़ रहा है आसानी से घर के बगल में ही टीका मिल जा रहा है

उन्होंने जनप्रतिनिधियों, सिविल सर्जन एवं उनकी पूरी टीम डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ ,केयर इंडिया, जीविका के डीपीएमप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस कार्य के लिए   शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी लोग शीध्र ही दोनों टीका से पूर्ण रूप से आच्छादित हो जाएंगे इसअवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद मदन मोहन सिंह, सिविल सर्जन , एडीएमआपदा,डीपीएम , डॉ रंजीत राय , ओएसडी आदिउपस्थित थे

कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी :

मौके पर डीएम ने कहा कोविड के खतरे से बचने के लिए देश मे चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी है सभीको दोनों टीका समय पर अवश्य लगवाना चाहिए। साथ ही किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाने चाहिए इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने पाए, खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर, बिना आवश्यककार्य के घरों से बाहर जाएं , भीड़ में जाएं

हमारी कोशिश है किआपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्सजानने केलिए नीचे दीया गया लिंक के लाइक फॉलो और सब्सक्राइब कर लें.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, और हमें Twitter और YouTube पर फॉलोकरें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: