ट्विटर पर ट्रेंडिंग #boycottliger पर भड़के अभिनेता विजय देवेरकोंडा, कहा कुछ ऐसा
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर पर रिलीज से पहले ही खतरा मंडराने लगा है,भड़के अभिनेता विजय देवेरकोंडा.
ट्विटर पर ट्रेंडिंग #boycottliger पर भड़के अभिनेता विजय देवेरकोंडा, कहा कुछ ऐसा
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर पर रिलीज से पहले ही खतरा मंडराने लगा है,भड़के अभिनेता विजय देवेरकोंडा.
निशा कुमारी की रिपोर्ट, रांची: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर पर रिलीज से पहले ही खतरा मंडराने लगा है. एक ओर जहां लाइगर को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज दिख रहा है, तो वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बायकॉट लाइगर ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है. लाइगर को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड पर अब विजय देवरकोंडा ने चुप्पी तोड़ी है और हेटर्स को करारा जवाब दिया है. विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड चल रहा है. विजय ने बायकॉट ट्रेंड और हेटर्स के बारे में बात की. बायकॉट गैंग को फटकारते हुए विजय ने कहा- तो करने दो बायकॉट, क्या करेंगे हम. हम तो पिक्चर बनाएंगे, जिन्हें पिक्चर देखनी है वो देखेंगे, जिन्हें नहीं देखनी वो टीवी पर या फोन पर देखेंगे.
और पढ़े: मनीष सिसोदिया के पास बीजेपी की रिकॉर्डिंग, “आप “का दावा केजरीवाल बोले ‘दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल’
विजय देवरकोंडा का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया और उनकी फिल्म को लेकर #BoycottLiger ट्रेंड कराने लगे. अब एक इवेंट में विजय ने अपने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए कहा- मुझे ठीक से नहीं पता कि आखिर उनका मसला क्या है और वो चाहते क्या हैं? विजय ने आगे कहा- हम अपनी साइड पर ठीक हैं. मेरा जन्म हैदराबाद में हुआ है. पुरी सर का जन्म नरसीपट्टनम में हुआ. तो क्या हमें काम नहीं करना चाहिए.
क्या हमें अपनी फिल्में रिलीज नहीं करनी चाहिए? क्या हमें घर में बैठ जाना चाहिए ? लाइगर फिल्म को ट्रोल करने वालों को तो विजय देवरकोंडा ने करारा जवाब दे दिया है. अब देखते हैं फिल्म के रिलीज के बाद इसे दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में विजय के साथ लीड रोल में अनन्या पांडे भी दिखेंगी. आप तैयार हैं ना लाइगर देखने के लिए?