शाहरुख- सलमान के साथ अपनी केमिस्ट्री पर बोलीं सुष्मिता
सलमान के साथ दोस्त जैसी बॉन्डिंग, शाहरुख के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री
शाहरुख- सलमान के साथ अपनी केमिस्ट्री पर बोलीं सुष्मिता
सलमान के साथ दोस्त जैसी बॉन्डिंग, शाहरुख के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री
पूनम की रिपोर्ट सुष्मिता सेन ने इन दिनों वेब सीरीज ताली को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि दोनों एक्टर्स से साथ उनकी एक खास केमिस्ट्री रही है। जहां सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री दोस्तों जैसी, तो वहीं शाहरुख के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री दिखती है।सुष्मिता से सवाल किया गया कि फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री किस एक्टर के साथ ज्यादा बेहतर है.. शाहरुख खान या सलमान खान?
जवाब में सुष्मिता ने कहा- ‘दोनों के साथ बहुत अलग केमिस्ट्री है। मैंने उनमें से एक को केमिस्ट्री सिखाई है।’ दरअसल सुष्मिता सेन ने शाहरुख खान के साथ ‘मैं हूं ना’ में का किया था, इस फिल्म एक्ट्रेस ने उनकी केमिस्ट्री टीचर मिस चांदनी का किरदार निभाया था। जबकि सलमान के साथ सुष्मिता ने ‘बीवी नंबर 1’, मैंने प्यार क्यों किया और ‘हम तुमको ना भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में काम किया था।’
खबरे और भी है
ताजगंज आगरा झूलेलाल महिला मित्रमण्डल ने चालिया उत्सव पर किया 2 दिनी 56 भोग का आयोजन