
अजीत कु.सिंह, पू.चम्पारण : आज रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को गुप्त सूचना मिली कि रक्सौल से चम्पापुरहोते हुए रामगढ़वा के लिए भारी मात्रा में नेपाली कस्तूरी शराब का खेप जा रहा है।तभी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथचम्पापुर के लिए निकले तब तक शराब तस्कर पुलिस को देख गाड़ी और शराब छोड़ कर भागने लगे तभी पुलिस बल केद्वारा एक तस्कर बिदेस कुमार यादव को चम्पापुर से पकड़ा गया,वही एक भागने में सफल रहा।
साथ मे 16 काटूं नेपाली कस्तूरी शराब व दो बाइक भी बरामद किया गया।वही शराब तस्कर महादेवा रक्सौल का निवासीहैं।वही थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान का कहना है कि शराब माफियाओं व तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है।शराबमाफिया चाहे कोई भी हो बक्सा नही जाए गा।
वही रामगढ़वा के नए थानाध्यक्ष के आने से शराब माफियाओं और अपराधियो में हड़कंप मचा हुआ है।