HeadlinesWest Bengal

जयंती पर याद किए गए प्रसिद्ध मुस्लिम धर्म सुधारक सर सैयद अहमद खान

सर सैयद अहमद खान के 204वें जन्मदिवस पर आसनसोल के तीर्णमुल कांग्रेस माइनॉरिटीज कार्यालय में दी गईश्रद्धाजंलि।

तीर्थंकर मुखर्जी, कोलकाता : सर सैयद अहमद खान एक भारतीय शिक्षक और प्रभावशाली नेतओं में से एक थे। उन्होंनेअलीगढ़ क्रांति की शुरूआत की थी. जिसके जरिए भारतीय मुसलमानों को शिक्षित करने का काम किया गया।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल माइनॉरिटीज कार्यालय में आज माइनॉरिटीज ज़िला अध्यक्ष सैयद अफ़रोज़ के नेतृत्व में सरसैयद अहमद खान कि 204वें जन्मदिन मनाई गई इस मौके पर सर सैयद अहमद खान कि याद में नज़्म कसीदे पड़े गए।

कार्यक्रम की सुरुवात दिप जला कर कीगई। चीफ़ गेस्ट को फूल और साल दे कर सम्मानित किया गया इस मौके परपश्चिम बंगाल के मंत्री मलय घटक मुख अतिथि थे किसी कारण आने के कारण मंत्री मलय घटक ने फ़ोन कर सर सैयदअहमद खान कि जन्मतिथि पर लोगों को बधाई दी और कार्यक्रम में नही पहुचने का दुख जताया।

इस मौके पर पश्चिम बर्दवान ज़िला से आये माइनॉरिटीज सेल के लोगों ने सर सैयद अहमद खान के जन्मदिन को बड़ीअकीदत के साथ मनाया।

इस मौके पर (INTTIC) ज़िला सभापति एवं टीएमसी नेता अभिजीत घटक , मोहम्मद समीउल्लाह खान , वरिष्ट पत्रकारवजीउद्दीन जमाल , टीचर सुजात हसन , टीचर मोहम्मद इम्तियाज़ अंसारी , सायर शाहिद बुरनपुरी , मोहम्मद सेराज़राजधान , एवं पश्चिम बर्दवान ज़िला माइनॉरिटीज ज़िला अध्यक्ष सैयद अफ़रोज़ उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: