काबुल ड्रोन हमले में आम नागरिकों की मौत पर अमेरिकी सेना का जवाब- ‘चल रही जांच’
अमेरिका ने किया साफ, मिलिट्री ऑपरेशन रहेगा जारी
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें करीब 100 लोगों के साथ 13 अमेरिकी जवान भी मारे गए. अब अमेरिका आतंकियों से इसका बदला ले रहा है. लेकिन एक ड्रोन हमले को लेकर अमेरिका अब फिर से आलोचनाओं से घिर गया है. यूएस मिलिट्री ने 30 अगस्त को आतंकियों पर एक ड्रोन स्ट्राइक की, लेकिन बताया गया कि इसमें 10 निर्दोष लोगों की जान गई, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. अब अमेरिका की तरफ से इन हमलों को लेकर सफाई दी गई है.
अमेरिका ने किया साफ, मिलिट्री ऑपरेशन रहेगा जारी
अमेरिकी सेना के मेजर जनरल विलियम हैंक टेलर ने ये साफ कर दिया है कि, अफगानिस्तान में यूएस का मिलिट्री ऑपरेशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि, हमारा पहला फोकस उन जवानों की सुरक्षा पर है, जो अब तक काबुल में मौजूद हैं. रविवार को अमेरिकी मिलिट्री ने एक वाहन पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें ISIS-K से संबंधित लोग थे.अब काबुल में हुई जिस एयर स्ट्राइक में 10 निर्दोष लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है, उसे लेकर अमेरिकी सेना ने कहा कि, हमें आम नागरिकों के मारे जाने की जानकारी है, हम ऐसी सभी रिपोर्ट्स को काफी गंभीरता से ले रहे हैं और हम लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं.