BiharHeadlines

किशोर-किशोरियों के लिए खुशियों का पल ,15 से 18 आयुवर्ग का कोविड वैक्सीनेशन शुरू

जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन ने किया टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन, युवाओं के कहा हम भी हुए कोविड से सुरक्षित. जिले के चयनित 300 केंद्रों पर हो रहा है 15 से 18 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण

अजीत कु सिंह, पू चम्पारण मोतिहारी, 03 जनवरी। कोविड से किशोरों की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र बिहार सरकार नेप्रदेश समेत जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के दायरे में आने वाले सभी किशोरकिशोरियों का कोविड टीकाकरण कराकरएक बेहतरीन मिसाल पेश की है।

300 केंद्रों पर हो रहा है 15 से 18 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण;

जिले में सोमवार से  चयनित 300 केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष के युवाओं के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक,  सिविल सर्जन डाॅ अंजनी कुमार एवं जिला प्रतिरक्षणपदाधिकारी डॉ शरद चन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। जिलाधिकारी द्वारा जीएनएम स्कूल, सदर अस्पताल  परिसर में  15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कियागया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि   जिला में 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों के कोविड-19   टीकाकरणका लक्ष्य 3 लाख 74 हजार 7 सौ 44 है

सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि जिले में 15 प्लस वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए कुल 300 सेशनसाइट बनाये गये हैं। साथ ही 18 प्लस युवाओं के लिए टीकाकरण पूर्व की तरह अन्य सेशन साइट पर किया जाएगा

कोविड से बचने के लिए टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन;

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि कोविड के प्रभाव से बचने के लिए सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोगों कोटीकाकरण में आगे आना चाहिए। कोविड टीकाकरण से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। कोविड टीकाकरण केद्वारा ही देश के लोग दूसरी लहर से सुरक्षित हुए थे।  उन्होंने किशोरों आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसघातक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए निश्चित रूप से वैक्सीनेशन जरूर कराएं और अपने अन्य साथियों को भी प्रेरितकरें।

कोविड से बचाव को सही समय पर दोनों डोज़ जरूर लें, सीएस डॉ अंजनी कुमार ,डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा जिलाअनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि वैक्सीन ना सिर्फ पूर्णतः सुरक्षित है बल्कि, इस घातक महामारी सेबचाव के लिए काफी प्रभावी है। यही नहीं, कोविड से बचाव के लिए सबसे बेहतर और कारगर उपाय भी है। इससे नासिर्फ कोई एक व्यक्ति विशेष सुरक्षित होगा बल्कि, पूरा समुदाय सुरक्षित होगा और सभी लोग खुद को सुरक्षित महसूसकरेंगे।

सभी टीकाकरण केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन वाइल की व्यवस्था की गई है। वहीं,ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कीसुविधा भी सुनिश्चित की गई है। ताकि सभी लाभार्थी सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन ले सकें और अधिकाधिक युवाओंका वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके।

28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी दूसरी डोज :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरद चन्द्र शर्मा ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के सभी युवाओं को सिर्फ कोवैक्सीनका टीका लगाया गया। वहीं, उन्होंने बताया जिन युवाओं ने आज वैक्सीनेशन कराया, उन्हें नियमानुसार 28 दिन कीसमयावधि पूरी करने के बाद पुनः दूसरे डोज की भी वैक्सीन दी जाएगी। ताकि हर हाल में निर्धारित समय पर युवाओं कावैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके और इस घातक महामारी से सामुदायिक स्तर पर लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।उन्होंने बताया कि जिले में 3 बजे तक 10 हजार से ज्यादा टीकाकरण किया जा चुका था। इस प्रकार पूर्वी चंपारण आजकोविड टीकाकरण में पूरे बिहार में नम्बर 1 पर रहा।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, जिला संचारी रोगी पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरदचन्द्र शर्मा , जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर  के प्रतिनिधि गणउपस्थित थे

इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :

मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।

नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।

बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, और हमें Twitter और YouTube पर फॉलोकरें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: