अजमेर में 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा झूला
अजमेर में झूला की केबल टूटी, 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा झूला, 7 बच्चों समेत 15 घायल।
अजमेर में 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा झूला
अजमेर में झूला की केबल टूटी, 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा झूला, 7 बच्चों समेत 15 घायल।
प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: अजमेर के कुंदन नगर में बने डिज्नीलैंड में मंगलवार को केबल टूटने से झूला अचानक 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा। हादसे में 7 बच्चों समेत 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। झूले में कुल 25 लोग बैठे थे। दुर्घटना के बाद मेले से झूला संचालक के साथ ही सभी दुकानदार फरार हो गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
और पढ़े: ‘लव जिहाद’ को लेकर भाजपा विधायक नितेश राणे की अपील
कुंदन नगर इलाके में फुस की कोठी के नजदीक 27 फरवरी को दरबार डिज्नीलैंड की शुरुआत हुई थी। इसका समापन 28 मार्च को होना था। मंगलवार की शाम करीब 7 बजे टावर झूला में 25 लोग बैठे थे। अचानक केबल टूटी और झूला ऊंचाई से नीचे आ गिरा। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।