DelhiHeadlines

12वीं के छात्र ने लोहे की रॉड से टीचर का सिर फोड़ा, क्‍लास में सही से बैठने की दी थीसलाह

पुलिस के मुताबिक, घायल टीचर का नाम विक्रांत है, जिसे छात्र के हमले के बाद घायल अवस्‍था में स्‍थानीय राठीहॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वहीं, सूचना मिलने के बाद जांच अधिकारी ने अस्पताल में जाकर पीड़ित का बयानलिया था.

दिल्ली ब्यूरो: राजधानी दिल्‍ली के पश्चिमी दिल्ली के बपरोला गांव मेंस्‍कूल के बच्‍चे द्वारा टीचर का लोहे की रॉड से सिर फोड़ने का मामलासामने आया है. पश्चिमी दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पुलिस स्टेशनरनहोला को एक कॉल मिली थी, जिसमें कहा गया था कि बपरोला गांवमें एक बच्चे ने स्कूल में टीचर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें टीचर का सिर फट गया है. साथ ही बताया गया था कि टीचर कोहॉस्पिटल लेकर गए हैं. पुलिस के कहा कि टीचर ने छात्र को क्‍लास मेंसही से बैठने के लिए कहा था.

पुलिस के मुताबिक, घायल टीचर का नाम विक्रांत है, जिसे छात्र के हमले के बाद घायल अवस्‍था में स्‍थानीय राठीहॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वहीं, सूचना मिलने के बाद जांच अधिकारी ने अस्पताल में जाकर पीड़ित का बयानलिया था.

घायल टीचर ने पुलिस को बताया कि वह एक ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर है और सरकारी स्कूल बापरोला में पढ़ाता है. वह स्‍कूल मेंउपस्थित था और टीचर रुम में बैठा था, इसी दौरान शनिवार की सुबह तकरीबन 8:20 पर एक छात्र ललित आया औरउसके लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस वजह से उसे काफी चोट आयी है. टीचर ने बताया कि उसने छात्र को बसक्‍लास में ठीक से बैठने के लिए कहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: