DelhiHeadlinesUttar Pradesh

पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को 1774 की सौगात भी देंगे इस दौरान पीएम मोदी तिरालिस योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को 1774 की सौगात भी देंगे इस दौरान पीएम मोदी तिरालिस योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

अमित मिश्रा की रिपोर्ट, भोपाल: आपको बता दें पीएम मोदी स्कूली बच्चों के भोजन के लिए अक्षय पात्र किचन का भी उद्घाटन करेंगे। अक्षय पात्र किचन उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेगा किचन है जो वाराणसी के एलटी कॉलेज में बनाया गया है। यह पूरी तरीके से ऑटोमेटिक किचन है, इसमें मशीनों के जरिए रोटी दाल चावल सब्जी को तैयार किया जाएगा। यह किचन 3 एकड़ में फैला हुआ है, आपको बता दें इस किचन में 1 घंटे में ₹40,000 रोटियां बनकर तैयार होगी और एक बार में 100 किलोग्राम आटे की रोटी भी पकेगी।

और देखे: देखे आज की ताजा 5 बड़ी खबरें एशिया न्यूज़ इंडिया के साथ | Top 5 news | Asia News India | 7th july

24 करोड़ की लागत से बनी यह रसोई एक लव छात्रों के लिए भोजन

बनकर तैयार होगा और एक बार में 1600 लीटर दाल बन कर तैयार होगी इसके साथ ही स्टीम कुकर एक बार में 100 किलोग्राम चावल बनाएगा। और आपको बता दें इस किचन में 1,00,000 बच्चों का 1 दिन में खाना भी बनेगा पहले चरण में 100 स्कूलों पढ़ने वाले 25000 बच्चों को इस किचन से मिड डे मील बनकर जाएगा। हालांकि 6 महीने के अंदर 1000 स्कूलों के बच्चों से किचन से मिड डे मील बनकर जाने का टारगेट है इस किचन में 300 लोग का काम करेंगे और साफ सफाई की विशेष ध्यान भी रखा जाएगा।
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन के कार्यक्रम में होने के लिए रुद्राक्ष जाएंगे इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी सिंगार में स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स का शिलान्यास भी करेंगे जो कि 87 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ ||

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: