झारखंड: स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता बोले- मैं बर्ड फ्लू में ज्यादा चिकने खाता हूं
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान पर बवाल बोले, मैं बर्ड फ्लू में ज्यादा चिकन खाता हूं
प्रिया की न्यूज़ इंदौर : झारखंड में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है। बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने की जगह मंत्री जी लोगों को बर्ड फ्लू में चिकन खाने की सलाह दे रहे हैं। राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को लेकर जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ताजा हालात को देखते हुए पशुपालन मंत्री इस पर संज्ञान लेंगे ।
और पढ़े : PAK विदेश मंत्री बोले- हम कंगाल नहीं हैं, न होंगे
इसमें जरूरी कार्रवाई करेंगे। पत्रकारों ने जब बताया कि लोग डर रहे हैं, भयभीत हैं ? इस पर मंत्री जी ने कहा, अरे कोई डरने उरने का जरूरत नहीं है। जब- जब बर्ड फ्लू आया है। तब- तब हम ज्यादा मुर्गा खाए हैं । उसको जो है ज्यादा आग में भून कर खाना है।