सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव धरने पर बैठे, कहा- जब तक किसानों को न्याय नहीं तब तक सपा प्रदर्शन खत्म नहीं
अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से पुलिस ने रोक दिया है इसका विरोध करते हुए अखिलेश यादव अपने घर के सामने ही धरने पर बैठ गए
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव धरने पर बैठे, कहा- जब तक किसानों को न्याय नहीं तब तक सपा प्रदर्शन खत्म नहीं
प्रीति कुमारी की रिपोर्ट लखनऊ: अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से पुलिस ने रोक दिया है इसका विरोध करते हुए अखिलेश यादव अपने घर के सामने ही धरने पर बैठ गए, धरने पर बैठे अखिलेश यादव का कहना है की मृतक किसानों को दो करोड़ का मुआवजा के साथ ही एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। भारतीय जनता पार्टी किसान किसान करती रहती है उसके बावजूद भी किसानों को गाड़ियों से रौंद दिया गया है, गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दे उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हो नहीं तो हम सत्याग्रह करेंगे और धरने पर ही बैठे रहेंगेI
अखिलेश संघ प्रदर्शनकारियों ने हुंकार भरते हुए कहा जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा थाने के बगल में पुलिस की जीप तक जला दी गई इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने ही वाहन जलाई है ताकि आंदोलन के साथ ही प्रदर्शनकारी भी कमजोर पड़ जाए लेकिन ऐसा कदापि नहीं होगा क्योंकि हमे पता है कि भाजपा की सरकार जान लेने पर तुली हुई है अभी कुछ दिन पहले गोरखपुर में पुलिस ने कानपुर के व्यवसाई की हत्या कर दी गई और आज भाजपा के नेता के बेटे ने किसानों को गाड़ियों से रोक दिया हालांकि पहले सुना था कि छोटे लोग किसी की हत्या कर देते हैं लेकिन अब तो इस मामले में भाजपा नेता भी पीछे नहीं है, फिलहाल इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।