HeadlinesInternational

समंदर किनारे अचानक दिखी लॉयनफिश, घातक इतनी कि पकड़ने वाले के होश उड़े!

ये मछली इंसानों को पैरालाइज बनाने और जान लेने में भी सक्षम है. इस मछली ने ब्रिटेन के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस जानलेवामछली का नाम लॉयनफिश (Lionfish) है.

अंतरराष्ट्रीय डेस्कब्रिटेन के तटों पर पहली बार ऐसी मछली पकड़ी गई है, जोइंसानों के लिए बेहद घातक है. ये मछली इंसानों को पैरालाइज बनाने और जानलेने में भी सक्षम है. इस मछली ने ब्रिटेन के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इसजानलेवा मछली का नाम लॉयनफिश है

सन यूकेके मुताबिक, ब्रिटेन के तटों पर पहली बार खतरनाक लॉयनफिश देखी गई है. ये मछलियां इस हद तक खतरनाक होती हैकि अपने एक डंक से इंसान को पैरालाइज कर सकती हैं, कई बार तो इसके हमले में जान भी चली जाती है

बीते दिनों 39 वर्षीय अरफॉन समर्स ने 6 इंच की लॉयनफिश को पकड़ा. इसमें जहर से भरी 13 रीढ़ हैं. बताया गया कि ये इंसानों कोपैरालाइज करने और जान से मारने में सक्षम है. यह Lionfish पहली बार ब्रिटेन के समुद्री तटों पर देखने को मिली है. मछली कितनीखतरनाक हैजब इस बारे में जब अरफॉन समर्स को पता चला तो उसके होश उड़ गए. हालांकि, मछली से उसे कोई नुकसान नहीं हुआ

गौरतलब है कि ये मछली ऐसे तट पर मिली है, जहां अक्सर पर्यटकों की भीड़ रहती है. जानकारों का कहना है कि जिस अरफॉन नेलॉयनफिश को पकड़ा है, वह इटली से ब्रिटेन पहुंची है. आमतौर पर यह लॉयनफिश दक्षिण प्रशांत और हिंद महासागर में पाई जाती हैं. हालांकि, जलवायु परिवर्तन के चलते ये अब ब्रिटेन तक पहुंच गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: