EntertainmentHeadlines
		
	
	
बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे सिंगर मीका सिंह
17 साल पुरानी FIR को रद्द करने की गुहार लगाई; राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर फंसे थे
बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे सिंगर मीका सिंह
17 साल पुरानी FIR को रद्द करने की गुहार लगाई; राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर फंसे थे
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : सिंगर मीका सिंह ने राखी सावंत द्वारा दर्ज छेड़छाड़ की शिकायत को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मीका के वकील का कहना है कि उन्होंने और राखी ने मिलकर सुलह कर ली है, इसलिए इस मामले को अब रद्द करना चाहते हैं।
और पढ़े : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भड़कीं अलाया एफ
उधर राखी के वकील का कहना है कि वो भी इस मामले को सुलझाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इसके लिए एक हलफनामा भी तैयार कराया था। हालांकि अब वो हलफनामा हाईकोर्ट के रजिस्ट्री विभाग में कहीं खो गया है। कोर्ट का निर्देश है कि राखी को अगले हफ्ते तक एक फ्रेश हलफनामा तैयार करना पड़ेगा जिससे कि आगे की कार्यवाही पूरी की जा सके।
 
				 
					


