फतेहपुर: तेज बोलने पर एसडीएम इतने भड़क गए कि लेखपाल को थप्पड़ मारकर भगा दिया
चित्रकूट में कार्यरत लेखपाल संतोष गुप्ता ने पूरे समाधान दिवस पर तहसील में शिकायत लेकर आए तीखी आवाज में बात की तो नाराज खागा एसडीएम अजय नारायण सिंह ने उन्हें धक्का मारकर भगा दिया.
फतेहपुर: तेज बोलने पर एसडीएम इतने भड़क गए कि लेखपाल को थप्पड़ मारकर भगा दिया
चित्रकूट में कार्यरत लेखपाल संतोष गुप्ता ने पूरे समाधान दिवस पर तहसील में शिकायत लेकर आए तीखी आवाज में बात की तो नाराज खागा एसडीएम अजय नारायण सिंह ने उन्हें धक्का मारकर भगा दिया.
हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट,सहारनपुर: चित्रकूट में कार्यरत लेखपाल संतोष गुप्ता ने पूरे समाधान दिवस पर तहसील में शिकायत लेकर आए तीखी आवाज में बात की तो नाराज खागा एसडीएम अजय नारायण सिंह ने उन्हें धक्का मारकर भगा दिया . पुलिस को कोतवाली ले जाने का निर्देश दिया। आरोप है कि उन्होंने थप्पड़ भी मारा। वहीं एसडीएम ने कहा कि तेज आवाज में बात करने पर पाबंदी है. थप्पड़ मारने और धक्का देने का आरोप निराधार है।
फतेहपुर शहर के राधानगर मोहल्ला निवासी संतोष गुप्ता चित्रकूट जिले में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने वर्ष 2017 में रज्जीपुर छिवलहा, फतेहपुर में एक भूखंड खरीदा था, जिसका दाखिल-खारिज नहीं हो रहा। इस मामले में वह शिकायत लेकर संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे थे । वे अधिकारियों के सामने तेज आवाज में कहने लगे कि उन्हें चक्कर लगाते हुए तीन साल हो गए हैं, उन्होंने रिश्वत भी दी, फिर भी काम नहीं हो रहा है।
और पढ़े: पीएम मोदी के जापान पहुंचने पर जय श्री राम के नारे ‘ लगे 370 को खत्म करने वाले टोक्यो आ गए हैं’
उनके साथ उनकी बूढ़ी मां और भांजी भी थीं। उनकी तेज आवाज में बात करने पर एसडीएम (सब डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) कुर्सी से उठकर उनके पास पहुंच गए. उन्होंने मौजूद पुलिस कर्मियों को उसे हिरासत में लेने का निर्देश देते हुए धकियाते हुए बाहर निकाल दिया। एसडीएम का कहना है कि कार्यालय में शिकायत लेकर आए लेखाकार को कार्यालय बुलाकर मामला देखा गया है. मामला कोर्ट में है। उन्हें जल्द ही इसका समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।