EntertainmentHeadlines
		
	
	
सलमान खान के गाने ‘येंतम्मा’ पर फूटा पूर्व क्रिकेटर कागुस्सा
बोले यह हमारे कल्चर का अपमान है...इसे बैन करें'
सलमान खान के गाने ‘येंतम्मा’ पर फूटा पूर्व क्रिकेटर कागुस्सा
बोले यह हमारे कल्चर का अपमान है…इसे बैन करें’
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : सलमान खान की आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के हालिया रिलीज गाने ‘येंतम्मा’ को जहां लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. वहीं पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ‘येंतम्मा’ की आलोचना की है. हाल के दिनों में रिलीज हुआ यह गाना सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाटी, राम चरण और पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया है.
और पढ़े : ED अफसरों की पिटाई से कान के पर्दे फटे
इस गाने में सलमान खान, राम चरण और वेंकटेश पीली शर्ट और सफेद धोती में डांस करते हुए नजर आए हैं. विशाल ददलानी और पायल देव ने इस गाने को अपनी आवाज दी है, जबकि शब्बीर अहमद ने इसे लिखा है.
 
				 
					


