रेलवे ने लोगों को दी खुशख़बरी
ज्योति कुमारी की रिपोर्ट दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण देशभर में हलचल पैदा हो गई थी। अचानक से लॉकडाउन होना और लोगों का एक जगह से दूसरी जगह पर पलायन करना। सबसे बड़ी समस्या रोजगार और खाद्यान को लेकर थी। इन सब में भारतीय रेलवे भी बहुत प्रभावित हुआ था। कोरोना काल में रेलवे के स्टेशन टिकट और टिकट दोनों के दामों में भी काफ़ी बढ़ोतरी हुई थी।
वर्त्तमान समय में कोरोना की रफ़्तार थोड़ी कम हुई है जिसके कारण सरकार सभी चीज़ों पर लगे प्रतिबंधों को धीरे धीरे से हटा रही है। इन सब में रेलवे ने भी अपने टिकट की कीमतों में कमी कर दी है। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद रेल मंडल के सुधीर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान हमने रेलवे प्लेटफॉर्म में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत बढ़ाई थी। आज से हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत को 10 रुपए कर दिया है। इससे पहले सेंट्रल रेलवे ने भी 50 रुपए की टिकट को 10 रुपए कर दिया है। लगभग दो सालों के बाद रेलवे के टिकटों के दाम कम किये गए है।