तीन फरार शराब तस्कर का मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन शराब तस्कर/माफियाओं को मुख्य सरगना समेत फर्जी नम्बर प्लेट लगी आई-20 कार के साथ गिरफ्तार।
तीन फरार शराब तस्कर का मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन शराब तस्कर/माफियाओं को मुख्य सरगना समेत फर्जी नम्बर प्लेट लगी आई-20 कार के साथ गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश ब्यूरो: थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनांक 10.04.2022 को मु0अ0स0-1022/21 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 120बी भादवि व मु0अ0स0-25/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0व 420/482/120बी भादवि में वांछित चल रहे तीन शराब तस्करों 1.दीपक शर्मा पुत्र स्व0अशोक शर्मा निवासी मौ0 गाँधी नगर थाना व कस्बा भरथना जिला इटावा हाल पता गली नम्बर 86 मोलबंद बदरपुर थाना बदरपुर दिल्ली 2.अन्नू उर्फ विकास पुत्र भीकम नि0 ग्राम विरामपुर थाना भोगावं जिला मैनपरी हाल पता ज्ञानेन्द्र सिंह का मकान गली नम्बर 4 ग्राम होशियारपुर थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर 3.चन्दन गुप्ता पुत्र ब्रजमोहन गुप्ता नि0 मौ0 गिरधारीपुर थाना व कस्बा भरथना जिला इटावा हाल पता गली नम्बर-13 आई ब्लाक ग्राम सैंदपुर फरीदाबाद हरियाणा को फर्जी नम्बर प्लेट लगी आई-20 कार के साथ परी चौक से गिरफ्तार किया गया ।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त शातिर किस्म के शराब तस्कर एवं माफिया अपराधी हैं जो अपने साथी सह-अभियुक्तों सचिन उर्फ अर्जुन व कुलविन्दर सरदार निवासीगण फरीदाबाद हरियाणा की सहायता से ऐल-1 गोदाम सैक्टर 37 फरीदाबाद से अवैध शराब निकलवाकर वाहनों में छिपाकर जनपद फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मथुरा, फर्रूखाबाद व बिहार , गुजरात राज्य व अन्य राज्यों में ऊंचे दामों में बेचकर तस्करी कर अवैध धन अर्जित करते हैं पूर्व में विधान सभा चुनाव के दौरान थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दो अवैध शराब के भरे हुए कैंटर पकडे गये थे जिसमें पकडे गये ड्राइवरों से पूछथाछ में उक्त शराब माफियाओं का खुलासा हुआ था जिन पर कार्यवाही करते हुए एक अवैध शराब चौन सप्लाई को पकडा गया है तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुयी है । पूछताछ में अभियुक्तों के द्वारा अब तक लगभग 20 से 25 अवैध शराब के ट्रकों की अन्य राज्यों में अवैध शराब की तस्करी की गयी है ।
अभियुक्त अन्नू उर्फ विकास गैंग का मुख्य सरगना है जो पूर्व में भी जनपद फर्रूखाबाद के थाना जहानगंज से शराब तस्करी में जेल जा चुका है तथा चन्दन गुप्ता का डबल डेकर बसों की ट्रैवल एजेंसी पल्ला हरियाणा में चलाता है जो अन्नू उर्फ विकास व दीपक के साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी में एक दूसरे के पार्टनर हैं तथा दीपक शर्मा पूर्व में ऐल-1 गोदाम सैक्टर 37 फरीदाबाद में बतौर कर्मचारी तैनात रहा है जिसके द्वारा ऐल-1 गोदाम में अपनी सैटिंग से अवैध शराब के ट्रकों को भरवाकर अपने साथी अर्जुन उर्फ सचिन व कुलविन्दर सरदार के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी करवाता है कुलविन्दर सरदार व सचिन उर्फ अर्जुन दोनों ही अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.दीपक शर्मा पुत्र स्व0अशोक शर्मा निवासी मौ0 गाँधी नगर थाना व कस्बा भरथना जिला इटावा हाल पता गली नम्बर 86 मोलबंद बदरपुर थाना बदरपुर दिल्ली
2.अन्नू उर्फ विकास पुत्र भीकम नि0 ग्राम विरामपुर थाना भोगावं जिला मैनपरी हाल पता ज्ञानेन्द्र सिंह का मकान गली नम्बर 4 ग्राम होशियारपुर थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3.चन्दन गुप्ता पुत्र ब्रजमोहन गुप्ता नि0 मौ0 गिरधारीपुर थाना व कस्बा भरथना जिला इटावा हाल पता गली नम्बर-13 आई ब्लाक ग्राम सैंदपुर फरीदाबाद हरियाणा
और देखें: हेसाग देवी मंदिर में शांतिपूर्ण तरीके से चैत्र नवरात्रि और रामनवमी का हुआ समापन।।
अभियोगों का विवरण
1.मु0अ0स0-1022/21 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 120बी भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0स0-25/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0व 420/482/120बी भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0सं0 241/22 धारा 420/482 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
4. मु0अ0स0-172/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ
5. मु0अ0स0-1244/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
1. एक फर्जी नम्बर प्लेट नम्बर- यूपी 16 एन 9007
2.एक आई-20 कार नम्बर- डीएल 12 सीजी 2144