HeadlinesUttar Pradesh
		
	
	
अब एक ही चयन आयोग से होंगी सभी शिक्षकों की भर्ती
CM का बड़ा फैसला, अब इस आयोग के तहत होगी TET और शिक्षक भर्ती
अब एक ही चयन आयोग से होंगी सभी शिक्षकों की भर्ती
CM का बड़ा फैसला, अब इस आयोग के तहत होगी TET और शिक्षक भर्ती
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब सभी शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा करवाई जाएगी। शिक्षा विभाग की बैठक में यह तय हुआ है कि यूपी में शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन होगा।
और पढ़े : सिक्किम के नाथुला में भीषण हिमस्खलन से सात पर्यटकों की मौत
दरअसल, सीएम ने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों तथा मदरसों के शिक्षकों के चयन के लिए एक नया एकीकृत आयोग गठित करने के आदेश दिए हैं। इसके गठन के बाद राज्य के सभी प्राथमिक माध्यमिक उच्च और प्राविधिक महाविद्यालयों के साथ-साथ मदरसों और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में इसी आयोग के जरिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
 
				 
					


