मोदी दिल्ली में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे
कहा- हम अपनी विरासत पर गर्व करते हैं तो दुनिया अलग नजरिए से देखती है
पूनम की रिपोर्ट गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों की शहादत को याद करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया । इस मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें PM नरेंद्र मोदी भी पहुंचे।इस दौरान मोदी ने कहा- आजादी के अमृतकाल में ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। गुरु गोविंद सिंह और उनके चारों बेटों की वीरता हर भारतीय को ताकत देती है। ये दिवस उन वीरों के शौर्य की सच्ची श्रद्धांजलि है।पीएम ने आगे कहा- हमने पिछले साल से ये दिवस मनाना शुरू किया था। इस साल कई देशों में यह कार्यक्रम मनाया गया। जब हम अपनी विरासत पर गर्व करना शुरू करते हैं तो दुनिया हमें अलग नजरिए से देखती है।गृह मंत्री अमित और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में वीर बाल दिवस मनाया। उन्होंने X पर लिखा- वीर बाल दिवस पर मैं गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे और माता गुजरी जी को नमन करता हूं। सर्वोच्च साहस के साथ वे क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए थे। उन्होंने धर्म परिवर्तन के बजाय शहादत को चुना। उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
खबरे और भी है
डॉ. मोहन यादव बोले- कोई भी योजना बंद नहीं होगी