कंचनजंगा रेल हादसा- खड़गे के मोदी सरकार से 7 सवाल
पूछा- ट्रेन एक्सीडेंट में 4 साल में 1 लाख लोगों की जान गई, जिम्मेदारी किसकी
कंचनजंगा रेल हादसा- खड़गे के मोदी सरकार से 7 सवाल
पूछा- ट्रेन एक्सीडेंट में 4 साल में 1 लाख लोगों की जान गई, जिम्मेदारी किसकी
प्रिया की रिपोर्ट कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बाद अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर मोदी सरकार से 7 सवाल पूछे हैं। खड़गे ने लिखा कि बालासोर हादसे के बाद भी एक किमी का सुरक्षा कवच क्यों नहीं जोड़ा गया?
कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी लिखा कि NCRB की रिपोर्ट बताती है कि 2017 से 2021 (4 साल) तक रेल हादसों में एक लाख लोगों की जान गई। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या सरकार ने रेल बजट का आम बजट में विलय किसी जवाबदेही से बचने के लिए किया था?
हादसे के कारण का पता लगाने के लिए 19 जून को इन्क्वायरी
कंचनजंगा ट्रेन हादसे को लेकर एक महिला पैसेंजर ने मालगाड़ी के दोनों ड्राइवरों (लोको और को-लोको पायलट) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का नाम चिन्मय मजूमदार है। वे कंचनजंगा एक्सप्रेस में बैठी थीं। हादसे में चिन्मय को भी चोटें आई हैं।
चिन्मय ने अपनी शिकायत में लिखा- जब मैं ट्रेन से नीचे उतरी तो देखा कि मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी। मालगाड़ी का इंजन बुरी तरह डैमेज हो गया था। हादसा मालगाड़ी के लोको और को-लोको पायलट की लापरवाही से हुआ।
उधर, नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए 19 जून को इन्क्वायरी करेगा। ये जांच चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी जनक गर्ग ADRM चेंबर में करेंगे। इसके लिए हादसे से जुड़े सबूतों को जांच अधिकारी के पास भेजने को कहा गया है। साथ ही कुछ लोगों को बुलाया भी गया है।
खबरे और भी है
RSS के इंद्रेश बोले-अहंकार ने भाजपा को 241 पर रोका