HeadlinesTravel

गोवा और लक्षद्वीप जाना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें IRCTC का नयाऑफर

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. 18 सितंबर को भारत का पहला स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइनर लॉन्च होने जा रहा है.

मुंबई ब्यूरो : रूज पर सफर करना हर किसी को पसंद है. क्रूज पर सफर करने की ख्वाहिश अब जल्द ही पूरी होने वालीहै. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. 18 सितंबर को भारत का पहला स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइनर लॉन्च होने जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी, कॉर्डेलिया क्रूज नामक एक प्राइवेट कंपनी के सहयोग से भारत में पहली बारस्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइन को लॉन्च करेगा. इससे पहले भी आईआरसीटीसी कई लग्जरी ट्रेन और होटल्स लॉन्च करचुका है. इस स्टाइलिश और बेहद शानदार क्रूज के जरिए आप समुद्र के नजारों का आनंद उठा सकते हैं. इस क्रूज से यात्राकरना बहुत ही रोमांचक साबित होगा

भारतीयों की सुविधानुसार क्रूज का निर्माण:

भारतीयों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस क्रूज को डिजाइन किया गया है. कॉर्डेलिया क्रूज पहले फेज में अपने बेसडेस्टिनेशन मुंबई से रवाना होगा. इसके बाद ये गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका जैसे कुछ बेहतरीन डेस्टिनेशन सेहोकर गुजरेगा. मई 2022 में बेस डेस्टिनेशन मुंबई से बदलकर चेन्नै कर दिया जाएगा और इसे श्रीलंका में कोलंबो, गॉल, त्रिंकोमाली और जाफना के लिए रवाना किया जाएगा. इस क्रूज से यात्रा करना आपकी छुट्टियों में चार चांद लगा सकताहै.

क्रूज पर ट्रैवल के दौरान करें कई रोमांचक एक्टिविटी:

कॉर्डेलिया क्रूज पर ट्रैवल करते दौरान आप रेस्टोरेंट, बार, स्विमिंग पूल, ओपन सिनेमा, थिएटर, किड्स एरिया और कईमनोरंजक एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकेंगे. क्रियु मेंमबर्स कोविड– 19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करेंगे. कोविड– 19 के निर्देशानुसार, सैनिटाइजेशन, एयर फिल्ट्रेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रूज पर सफर करने वाले लोगों की संख्या सीमित होगी. क्रूज पर आवश्यक मेडिकल सुविधाएंउपलब्ध होंगी. क्रूज पर यात्रा करने के लिए आईआरसीटीसी जल्द ही अपनी वेबसाइट पर बुकिंग डिटेल्स जारी करेगा. इसलिए आप भी इस बेहद एडवेंचरर्स और एक्साइटमेंट से भरपूर यात्रा के लिए तैयार हो जाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: