Fashion & LifestyleHeadlines
Trending

21 साल बाद भारतीय सुंदरी हरनाज़ संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021

21 साल की पंजाब की रहने वालीं हरनाज संधू 70th मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं. इससे पहले 21 साल पहले लारा दत्ता नेमिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.

दिल्ली ब्यूरो : भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतवासियों के लिएएक बार फिर ये गर्व का दिन है. 21 साल की पंजाब की रहने वालीं हरनाज संधू 70th मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं. इससेपहले 21 साल पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका कीप्रतियोगियों को हराकार हरनाज ने यह खिताब अपने नाम किया है. संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्वमिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की.

इस बार मिस यूनिवर्स का कंपीटीशन इजरायल में आयोजित किया गया था. मिस यूनिवर्स का पेजेंट अपने नाम करनेवालीं हरनाज संधू इससे पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. वे 2017 में मिस चंडीगढ़ भी रही हैं. इसके एकसाल बाद हरनाज ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ताज भी अपने नाम किया था. इन दो प्रतिष्ठित खिताबको जीतने के बाद हरनाज़ ने इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जिसमें वह टॉप 12 तक पहुंचीं.

बता दें, हरनाज कौर संधू फिटनेस और योग की शौक़ीन हैं. हरनाज़ नेचर लवर भी हैं. ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति संरक्षणको लेकर उनके विचार सुनकर ही मिस डीवा पेजेंट में जज पैनल उनसे इम्प्रेस हुए थे. हरनाज़ की मानें तो पृथ्वी को बचानेके लिए हमारे पास अभी भी समय है, इसलिए जितना हो सके प्रकृति का संरक्षण किया जाना चाहिए. गौरतलब है किमिस यूनिवर्स 2021 के दौरान स्विमसूट से लेकर नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन तक में हरनाज़ ने अपनी खूबसूरती से सभी कोप्रभावित किया था.

हमारी कोशिश है किआपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्सजानने केलिए नीचे दीया गया लिंक के लाइक फॉलो और सब्सक्राइब कर लें.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, और हमें Twitter और YouTube पर फॉलोकरें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: