इमरान की गिरफ्तारी करीब
पुलिस की मशक्कत 12 घंटे से जारी; खान समर्थकों का कई शहरों में प्रदर्शन, हेलिकॉप्टर्स से निगरानी
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : सोमवार को हुए ड्रामे के बाद इस्लामाबाद पुलिस और रेंजर्स कमांडो मंगलवार को एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके लाहौर वाले घर पहुंचे। दूसरी तरफ, इमरान ने एक बार फिर समर्थकों के नाम सोशल मीडिया पर अपील जारी की। कहा- आपके नेता की जान को खतरा है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर कहा- जल्द से जल्द खान साहब के लाहौर में जमान पार्क वाले घर पहुंचें।
दोपहर करीब 4 बजे पुलिस और रेंजर्स कमांडोज की कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन अब तक इमरान गिरफ्त से बाहर हैं। उनके समर्थक लगातार पथराव कर रहे हैं।पुलिस ने जमान पार्क के इलाके में इंटरनेट बंद किया। दो हेलिकॉप्टर आसमान से निगरानी कर रहे हैं। कुछ खबरों में कहा गया है कि इमरान के घर पुलिस बनाम पुलिस का मामला गिरफ्तारी में देरी की वजह बन रहा है। दरअसल, खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में 10 साल इमरान खान की पार्टी की सरकार रही है। अब यहां केयरटेकर सरकार है। इसके बावजूद इमरान की सुरक्षा में KP राज्य की पुलिस तैनात है। वो इस्लाबाद पुलिस को रोक रही है और इस वजह से गिरफ्तारी में देरी हो रही है।
और पढ़े : अनुराग ठाकुर बोले- राहुल की अटेंडेंस एवरेज से भी कम
शाहबाज शरीफ ने जियो न्यूज के प्रोग्राम कैपिटल टॉक को दिए इंटरव्यू में कहा- हमने खान पर कोई केस दर्ज नहीं किया। अब अगर अदालत के आदेश का पालन भी नहीं करेंगे तो क्या होगा। इमरान कहते हैं कि वो 72 साल के बुजुर्ग हैं तो शांति से गिरफ्तारी क्यों नहीं देते।‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान के समर्थक पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं। पुलिस के पास आंसू गैस के अलावा वॉटर कैनन भी मौजूद हैं। पत्थरबाजी में कुछ पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं। इन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है।