AssamHeadlines

असम की ब्रह्मपुत्र नदी में नाव हादसा, दो नावों में टक्कर, 100 के डूबने कीआशंका

घटना जोरहट जिले के नीमतीघाट की बताई गई है. दोनों नावों में करीब 100 यात्री सवार थे. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कीमदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

गुवाहाटी ब्यूरो : असम की ब्रह्मपुत्र नदी में भीषण नाव हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी दो नावों में टक्कर हो गई. हादसे के बाद कईलोगों को लापता होने की खबर है. यह हादसा राज्य के जोरहट जिले के नीमतीघाट पर हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों नावों में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने घटना की पुष्टि करते हुए दुख जाहिर किया है. उन्होंने माजुली औरजोरहाट जिला प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

उन्‍होंने अपने मंत्री बिमल बोरा को शीघ्र माजुली पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है.  सीएम ने अपने प्रधान सचिव समीर सिन्‍हाको लगातार घटनाक्रम पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैंहिमंता बिस्वा ने ट्वीट किया कि वह घटना स्थल का दौरा करने और हालातों काजायजा लेने के लिए कल माजुली पहुंचेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: