HeadlinesWorld
Trending

अवैध’ प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर में लैंड होगा अमेरिका का प्लेन, टॉप अपडेट

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने अपने वादे को पूरा किया और बीते कुछ दिनों से अमेरिका दुनिया भर के देशों से आए और अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजने की कार्रवाई कर रहा है.

‘अवैध’ प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर में लैंड होगा अमेरिका का प्लेन, टॉप अपडेट
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने अपने वादे को पूरा किया और बीते कुछ दिनों से अमेरिका दुनिया भर के देशों से आए और अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजने की कार्रवाई कर रहा है.
पूनम की रिपोर्ट अमेरिका में रह रहे ‘अवैध’ प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिका का C-17 प्लेन आज भारत करीब 1 बजे पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि ये अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था है. इसके बाद भी अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत भेजा जाएगा. अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट ने टेक्सास के पास अमेरिकी सैन्यअड्डे से उड़ान भरी थी. इस विमान में 205 के करीब भारतीयों के होने की बात की जा रही है. हालांकि, अभी तक किसी ने ये पुख्ता तौर पर नहीं बताया है कि इस विमान से कितने लोगों को भेजा जा रहा है

कहां लैंड होगा प्लेन?

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भेजने का फैसला, अमेरिक की सुरक्षा को और पुख्ता किए जाने का ही एक हिस्सा है. आपको बता दें कि अमेरिका अपने इमिग्रेशन कानूनों को सख्त कर रहा है. इसी क्रम में वो उन देशों के अवैध प्रवासियों को उनके देश डिपोर्ट भी कर रहा है. अमेरिका में अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत भेजना भी इसी कार्रवाई का हिस्सा है. बताया जा रहा है कि अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर भारत आ रहा विमान अमृतसर में उतरेगा. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

करीब 18 हजार के करीब भारतीयों को वापस भेजेगा अमेरिका

बताया जा रहा है कि अमेरिका अपने यहां रह रहे करीब 18 हजार अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत भेजने की तैयारी में हैं. बीते दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान जब विदेश मंत्री एस जयशंकर वाशिंगटन पहुंचे थे तो उस दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने उन्हें अवैध प्रवासी भारतीयों की सूचना दी थी. कहा जा रहा है कि अमेरिकी सरकार के पास ऐसे 20, 427 भारतीयों की सूची तैयार है. इनमें से 17, 940 भारतीयों के पते आदि का सत्यापन हो चुका है. जिन्हें फिलहाल भेजा जा रहा है.

टोटल 104 लोग आ रहे हैं वापस- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक- वापस आने वाले अवैध प्रवासियों में जिसमें गुजरात के 33, पंजाब 30, यूपी 3, हरियाणा 33, चंडीगढ़ 2, महाराष्ट्र 3 लोग शामिल हैं. टोटल 104 लोग वापस आ रहे हैं.

जेलों में डाले जाने की जगह वापस भेजे जा रहे हैं पंजाबी

एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह ने अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासी भारतीय को वापस भारत भेजने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पंजाबियों को वहां की जेल में डालने की जगह पर वापस भारत भेज रहा है. पंजाबियों को इस तरह से डिपोर्ट करने का मुद्दा केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना होगा. सिंह ने कहा कि जिन लोगों को वापस भेजा जा रहा है उनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने अमेरिका जाने के लिए लोग 25 से 30 लाख रुपये का कर्ज लिया हुआ है. अब जब वो वापस भेजे जा रहे हैं तो कम से कम इनका ब्याज माफ किया जाना चाहिए

अमेरिका चला रहा है इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ये साफ कर दिया था कि वो अमेरिका में ऐसे किसी भी प्रवासी को नहीं रहने देंगे जिनके पास दस्तावेज ना हों. राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने अपने वादे को पूरा किया और बीते कुछ दिनों से अमेरिका दुनिया भर के देशों से आए और अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजने की कार्रवाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम है.

खबरे और भी है
मेरी US यात्रा पर झूठ बोल रहे राहुल गांधी, विदेश में भारत को पहुंचा रहे नुकसान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: