EntertainmentHeadlines
		
	
	
लड़का हिंदू लगे इसलिए शाहरुख को बना दिया अभिनव
गैर धर्म के लड़के से शादी के खिलाफ थे पेरेंट; गौरी की जिद के आगे झुकना पड़ा
लड़का हिंदू लगे इसलिए शाहरुख को बना दिया अभिनव
गैर धर्म के लड़के से शादी के खिलाफ थे पेरेंट; गौरी की जिद के आगे झुकना पड़ा
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : शाहरुख खान और गौरी खान लगभग 30 साल से एक दूसरे के साथ हैं। हालांकि दोनों की शादी में काफी अड़चनें भी आई थी। गौरी के मां-बाप नहीं चाहते थे कि उनकी शादी गैर धर्म वाले से हो।
और पढ़े : मुंबई में 1000 करोड़ के स्टूडियो पर चला बुलडोजर
गौरी ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि अपने पेरेंट से मिलाने के पहले उन्होंने शाहरुख का नाम बदलकर अभिनव रख दिया था। इससे लगे कि लड़का हिंदू है। बाद में गौरी के घरवालों को उनके सामने झुकना पड़ा और शादी के लिए अपनी रजामंदी देनी पड़ी।
 
				 
					


