पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में चूक को AIMI नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बताया बड़ी घटना
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक देखने को मिली जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है

पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में चूक को AIMI नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बताया बड़ी घटना
श्रद्धा उपाध्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक देखने को मिली। जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ये मामला आज सुप्रीम कोर्ट तक में पहुंच गया। वही पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अब कई बड़े नेताओं के बयान आने शुरू हो गए है। इसी बीच आज AIMI नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपना एक बड़ा बयान जारी किया है।
आज मुरादाबाद में एक मीडिया चैनल से बात करने के दौरान AIMI नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को बड़ी घटना बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी स्पष्ट जांच होनी चाहिए कि आखिर ऐसे में एसपीजी प्रधानमंत्री को वहां कैसे ले जाने के लिए तैयार हो गयी. ओवैसी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. कल कोई और होगा। लेकिन देश का प्रधानमंत्री कोई भी हो, उसकी सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए. ये गंभीर मामला है। इसके साथ ही ओवैसी ने सोशल मीडिया पर सिखों को 1984 की घटना याद दिला कर निशाना बनाने को भी गलत बताया और कहा कि मैं उसकी भी निंदा करता हूं, ऐसा नहीं होना चाहिए.
और देखे: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक ने लिया राजनीतिक मोड सभी पार्टियों ने मिलकर बनाया चुनावी मुद्दा
वही असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ दोनों के सपनों पर भी तंज कसा। और दोनों को सपनों को सौदागर बताते हुए कहा -इनका काम सिर्फ सपने बेचना है हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता है। ओवैसी ने कहा मेरे सपनों में इन लोगो की तरह भगवान नहीं बल्कि कोरोना काल के दौरान गंगा में तैरती लाशें, बेरोजगार युवा, सीएए प्रोटेस्ट में मारे गए लोग आते है। इन लोगो ने आस्था का मजाक बनाकर रख दिया है।
आपको बता दे ओवैसी की कल संभल और मुरादाबाद में जनसभा थी और आज बरेली में जनसभा कर रहे थे। उन्होंने अपनी रैली में आई भीड़ को वोट में तब्दील करने की चुनौती बताया। साथ ही ओवेसी ने बीजेपी, कांग्रेस और सपा के खिलाफ हुंकार भरी। और कहा -हमारे हौसले बुलंद हैं, मुझे न बीजेपी से राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट, और न कांग्रेस या सपा से सेकुलरिज्म का सर्टिफिकेट लेने की ज़रूरत है. हम अपना काम कर रहे हैं.