तानाशाह की बेटी ने बनाई 2 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी
पॉप स्टार के लाखों फॉलोअर्स, ब्रिटिश कंपनियों के जरिए किए घपले; अब जेल
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : उज्बेकिस्तान की राजकुमारी गुलनारा करिमोव के पास 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति पाई गई है। एक नई रिपोर्ट इस बात का खुलासा हुआ है। राजकुमारी अभी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा काट रही हैं।
फ्रीडम फॉर यूरेशिया ने ‘हू इनेबल्ड द उज्बेक प्रिंसेज’ नाम से एक रिपोर्ट आज यानी मंगलवार 14 मार्च को जारी की। इसमें यह खुलासा हुआ है कि उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति रहे इस्लाम करिमोव की बड़ी बेटी गुलनारा करिमोव ने किस तरह से लंदन से लेकर हांगकांग तक करीब 2000 करोड़ रुपए (24 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की संपत्ति अर्जित की।
और पढ़े : ब्लैक सी में अमेरिकी ड्रोन से टकराया रूसी जेट
BBC ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उज्बेक की पेरिस हिल्टन और पॉप स्टार के तौर पर मशहूर गुलनारा ने रिश्वत और भ्रष्टाचार के जरिए हासिल किए फंड से कई घर और एक जेट विमान खरीदने के लिए ब्रिटिश कंपनियों का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में ब्रिटिश कंपनियों पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप हैं।
रिपोर्ट में करिमोव की संपत्ति को लेकर लंदन की एकाउंटिंग फर्म और ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड्स की भूमिका पर नए सवाल और संदेह जाहिर किए गए हैं।
यह रिपोर्ट लंदन और उसके आस-पास की पांच संपत्तियों पर फोकस है जिनकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपए है। इस रिपोर्ट में ऐसी कंपनियों पर जुर्माना और सजा तक देने की सिफारिश की गई है। जिन्होंने गैरकानूनी तरीके से इतनी बड़ी संपत्ति खरीदने में करिमोव की मदद की।
इतना ही नहीं गुलनारा करिमोव को लेकर अमेरिका में भी कई तरह के धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं।