कंगाली का असर नेशनल डे पर परेड लॉन में होगी
लालू परिवार से 1 करोड़ कैश बरामद; PAK नेशनल डे परेड पर कंगाली का असर
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ED ने लालू यादव के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने बताया कि यह घोटाला 600 करोड़ रुपए का है। रेड के दौरान ED को 1 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए। उधर, CBI ने बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को समन भेजा, हालांकि पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से वे पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।ED ने बताया कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में ए-बी एक्सपोर्ट्स प्रइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर चार स्टोरी बंगला है। कंपनी का कंट्रोल तेजस्वी यादव और लालू परिवार के पास है। इसे तेजस्वी यादव अपने आवासीय संपत्ति की तरह यूज करते हैं। बंगले को 4 लाख में खरीदा गया था, जबकि इसकी मार्केट वैल्यू 150 करोड़ रुपए है। आरोप है कि इसे खरीदने में घोटाले की बड़ी रकम का इस्तेमाल हुआ है।
और पढ़े : “इंदिरा गांधी ने DMK से आपातकाल का विरोध ना करने का किया था निवेदन”, बोले एमके स्टालिन
उधर, पाकिस्तान के मौजूदा आर्थिक संकट का असर वहां के नेशनल डे परेड पर भी दिखने वाला है। शाहबाज सरकार ने खर्च बचाने के लिए परेड को प्रेसिडेंट हाउस लॉन में आयोजित करने का फैसला लिया है। पहले हर साल 23 मार्च को यह परेड इस्लामाबाद के सबसे बड़े ग्राउंड में ऑर्गेनाइज की जाती थी। इस बार पाकिस्तान सरकार ने किसी फॉरेन गेस्ट को भी इनवाइट नहीं किया है