अखिलेश यादव के बयान पर भड़के चाचा शिवपाल, बोले- मुझे पार्टी से निकाल दें
शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर उनको लगता है कि मैं बीजेपी के संपर्क में हूं, तो मुझे पार्टी से निकाल दें.

अखिलेश यादव के बयान पर भड़के चाचा शिवपाल, बोले- मुझे पार्टी से निकाल दें
शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर उनको लगता है कि मैं बीजेपी के संपर्क में हूं, तो मुझे पार्टी से निकाल दें.
सेजल सिंह की रिपोर्ट,रांची: शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर उनको लगता है कि मैं बीजेपी के संपर्क में हूं, तो मुझे पार्टी से निकाल दें. मैं कोई सहयोगी दल नहीं हूं. मैं सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और सपा के 111 विधायकों में से एक हूं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव् के बीच सियासी रिश्तों में कड़वाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. इस बीच चाचा शिवपाल ने अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि अगर उनको लगता है कि मैं बीजेपी में हूं, तो मुझे पार्टी से निकाल दें.
और पढ़े: सभी अस्पतालों में कोरोना को लेकर अलर्ट, 30 बेड का डेडीकेटेड कोविड वार्ड हर मेडिकल कॉलेज में तैयार रखने के निर्देश
दरअसल अखिलेश यादव ने आगरा के एक कार्यक्रम में कहा था कि चाचा शिवपाल यादव बीजेपी के संपर्क में हैं. शिवपाल ने अखिलेश यादव के इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा, ‘मैंने सपा के चुनाव चिह्न साइकिल पर चुनाव लड़ा था. अगर उन्हें ऐसा लगता है तो वह तुरंत इस पर निर्णय लें और मुझे विधानमंडल दल से बाहर निकाल दें. शिवपाल यादव ने कहा, अखिलेश यादव मुझे पार्टी से निकालने में देर न करें. उन्होंने जिस तरह का बयान दिया है, वे मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं. मैं कोई सहयोगी दल नहीं हूं. मैं सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और सपा के 111 विधायकों में से एक हूं. ऐसे में वे मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं.