DelhiHeadlines

छात्राओं को अश्लील तस्वीरें भेज 19 साल का छात्र करता था ब्लैकमेल, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस ने स्कूल छात्राओं को परेशान करने के मामले में एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपी प्रतिष्ठित आईआईटी खड़गपुर का बताया जा रहा है

छात्राओं को अश्लील तस्वीरें भेज 19 साल का छात्र करता था ब्लैकमेल, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

प्रीति कुमारी की रिपोर्ट लखनऊ: दिल्ली पुलिस ने स्कूल छात्राओं को परेशान करने के मामले में एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपी प्रतिष्ठित आईआईटी खड़गपुर का बताया जा रहा है। दरअसल दिल्ली के एक जिले की साइबर सेल ने साइबर स्टॉकिंग यानी कि पीछा करने के आरोप में बिहार के रहने वाले महज 19 साल के महावीर नाम के एक छात्र को अपनी हिरासत में लिया है।

छात्र पर आरोप है कि वो कई महीनों से कुछ छात्राओं और महिला शिक्षकों को ऑनलाइन तंग करता रहता था। इस मामले में हद तो तब हो गई जब आरोपी नाबालिग छात्राओं के फर्जी इंस्टाग्राम खाते बनाकर उनके दोस्तों व परिजनों से संपर्क करता और उन्हें फर्जी अश्लील तस्वीरें भेजकर ब्लैकमेल करता रहता था।

फर्जी आईडी बना आरोपी घटना को देता था अंजाम

बता दें आरोपी छात्र लड़कियों संग महिलाओं को परेशान करने के लिये ऑनलाइन क्लास में कई तकनीकियों का इस्तेमाल तक करता था, मामले की भनक लगते ही दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके के स्कूल प्रशासन ने पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत मामले पर गंभीरता जताते हुए पुलिस ने फौरन पीड़ित छात्राओ, शिक्षकों और अभिभावकों से पूछताछ की, इस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी छात्र बड़ी साजिस के साथ फर्जी इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप नंबर की आईडी बना महिलाओं को परेशान करता था।

मोबाइल फोन संग लैपटॉप बरामद

आपको बता दें पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि प्लेस्टोर में मौजूद हाईटैक ऐप की मदद से आरोपी छात्र इस घटना को अंजाम देता था। बता दें इस गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन के साथ ही लैपटॉप बरामद किया है। जिसे लेकर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: