थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा 02 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से मय 90 पव्वा अवैध देशी शराब बरामद
दिल्ली ब्यूरो: 23.02.2022 को थाना सेक्टर 58 पुलिस व आबाकारी टीम द्वारा 02 शराब तस्कर अभियुक्तों 1.संदीप कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सांई पब्लिक स्कूल के पास खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद 2.शिवम पुत्र महेश चन्द्र निवासी सांई पब्लिक स्कूल के पास खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद को सी ब्लाक सेक्टर-57 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 90 पव्वा अवैध देशी शराब शिल्पा ब्रांड तनू मसालेदार बरामद।
अभियुक्तों का विवरणः
1. संदीप कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सांई पब्लिक स्कूल के पास खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद
2. शिवम पुत्र महेश चन्द्र निवासी सांई पब्लिक स्कूल के पास खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0-92/2022 धारा-60 आबकारी अधिनियम थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः-
90 पव्वा अवैध देशी शराब शिल्पा ब्रांड तनू मसालेदार