फौजी मेले में CM शिवराज ने लगाया निशाना
बोले- हमने पाकिस्तान को घर में मारा, हमारी सेना धर्म की जय के लिए काम करती है
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल में फौजी मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- चाहे 1965 हो या 1971, पाकिस्तान ने जब-जब जुर्रत की, हमारे सैनिकों ने उसे सबक सिखा दिया।
और पढ़े: काशी में 400 सालों से जलती चिताओं के बीच क्यों नृत्य करती हैं नगर वधुएं? जानें वजह
सर्जिकल स्ट्राइक कर हमने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। चीन के सैनिकों की गर्दन तोड़कर फेंक दी। दुनिया को बता दिया कि भारत किसी से कम नहीं है।