bengalHeadlines
Trending

आपको मंत्री किसने बनाया? गिरिराज सिंह से भिड़ गए TMC सांसद कल्याण बनर्जी

कल्याण बनर्जी की इन टिप्पणियों से सत्ता पक्ष के सांसद बुरी तरह से उखड़ गए

आपको मंत्री किसने बनाया? गिरिराज सिंह से भिड़ गए TMC सांसद कल्याण बनर्जी
कल्याण बनर्जी की इन टिप्पणियों से सत्ता पक्ष के सांसद बुरी तरह से उखड़ गए
पूनम की रिपोर्ट फर्जी वोटर और भाषा मुद्दे पर हंगामे के बीच लोकसभा में मंगलवार को एक अलग ही मुद्दे पर गर्मागर्मी हो गई. तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी की एक टिप्पणी ने प्रश्नकाल के माहौल को गर्मा दिया. बनर्जी पश्चिम बंगाल को मनरेगा की धनराशि रोके जाने को लेकर सवाल पूछ रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने मंत्रियों पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि लोकसभा अध्यक्ष को बीचबचाव कर व्यवस्था देनी पड़ी. आखिर लोकसभा में हुआ सिलसिलेवार जानिए पूरा वाकया…

‘क्या यह मंत्री हैं? आपको मंत्री किसने बनाया?’
संसद में मंगलवार को भाषा के मुद्दे पर भी माहौल गर्म रहा. डीएमके के सांसद काले कपड़ों के साथ लोकसभा पहुंचे, लेकिन शब्दयुद्ध चला टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और सत्ता पक्ष के सांसदों के बीच. प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान तृणमूल के सांसद कल्याण बनर्जी सवाल पूछने के लिए खड़े हुए. कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम लगातार तीन साल से इस बात को लेकर सवाल पूछ रहे हैं कि मनरेगा का लाभ पश्चिम बंगाल तक नहीं पहुंच रहा है. मंत्री के पास इसका एक ही जवाब होता है. टोकाटाकी होने पर बनर्जी उत्तेजित हो गए और कहते सुने गए- क्या यह मंत्री है? आपको मंत्री किसने बनाया?

स्पीकर बिरला की कल्याण बनर्जी को नसीहत
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने स्थिति को संभालते हुए टीएमसी सांसद को इस तरह से टिप्पणियों से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कभी भी कोई विषय हो तो आपस में टिप्पणी करना बंद कर दें. शोर शराबे के बीच स्पीकर ने व्यवस्था देते हुए कहा कि आप बोलते समय शब्दों का चयन ठीक करें. कोई चाहे इधर से बोले या फिर उधर से बोले तो उसकी टिप्पणी का जवाब नहीं देना चाहिए. यह तरीका ठीक नहीं है. विपक्ष के सांसद इस पर यह कहते हुए सुने गए कि मंत्रियों को भी यह बात कही जाए. इस पर बिरला ने झिड़कते हुए कहा कि किसको ज्ञान देना है यह मत समझाइए.

पश्चिम बंगाल को मनरेगा कि धनराशि क्यों रोकी गई?
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने पश्चिम बंगाल को मनरोगा की धनराशि रोकने को लेकर बार बार सवाल पूछा जाता है. कल्याण बनर्जी अच्छी तरह से जानते हुए भी सदन में बार बार यह सवाल पूछते हैं.

खबरे और भी है
मेरे अकाउंट में करोड़ों महिलाओं का आशीर्वाद… लखपति दीदी सम्‍मेलन में PM मोदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: