जब सोनिया गांधी के पीछे-पीछे बेल्लारी पहुंचीं सुषमा स्वराज
जब सोनिया गांधी के पीछे-पीछे बेल्लारी पहुंचीं सुषमा स्वराज एक हफ्ते में सीख ली धाराप्रवाह कन्नड़; 1999 चुनाव का रोचक किस्सा।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: 21 मई 1991, कांग्रेस नेता राजीव गांधी की हत्या हो गई। कांग्रेस के सीनियर लीडर्स ने राजीव की पत्नी सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष घोषित कर दिया। राजीव की हत्या से सोनिया सदमे में थीं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष बनने से साफ मना कर दिया। सोनिया ने कहा- अपने बच्चों को भीख मांगते हुए देख लूंगी, लेकिन राजनीति में नहीं आऊंगी।
और पढ़े: ‘राजा’ तैयार कर रहे मंत्रियों की कुंडली
कट टु 1999। सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी और कर्नाटक की बेल्लारी यानी दो लोकसभा सीटों से चुनावी पर्चा भरा। उनके पीछे-पीछे बीजेपी नेता सुषमा स्वराज भी बेल्लारी पहुंच गईं और कांग्रेस के गढ़ में सोनिया को चुनौती दी।