आज आसमान में एक साथ दिखेंगे 5 ग्रह
सूर्यास्त के बाद नजर आएंगे मंगल, शुक्र और बृहस्पति; मर्करी और यूरेनस दूरबीन से ही दिखेंगे
आज आसमान में एक साथ दिखेंगे 5 ग्रह
सूर्यास्त के बाद नजर आएंगे मंगल, शुक्र और बृहस्पति; मर्करी और यूरेनस दूरबीन से ही दिखेंगे
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : आसमान में मंगलवार रात को एक साथ 5 ग्रह दिखाई देंगे। शाम को 7.30 बजे के बाद से मंगल (मार्स), बुध (मर्करी), बृहस्पति (जुपिटर), शुक्र (वीनस) और अरुण (यूरेनस) चांद के पास दिखाई देने लगेंगे। नासा के एस्ट्रोनॉमर (खगोल विज्ञानी) बिल कुक ने बताया कि इन ग्रहों को देखने के लिए सूर्यास्त के बाद पश्चिम में क्षितिज को देखें। क्षितिज वो जगह होती है जहां देखने पर लगता है कि धरती और आसमान एक-दूसरे में मिल रहे हैं।
और पढ़े : चोट लगने के बाद पहली बार फैंस से मिले अमिताभ
कुक बताते हैं कि इन पांच ग्रहों को दुनिया में कहीं से भी देखा जा सकता है। बस आसमान साफ होना चाहिए और पश्चिम का व्यू दिखाई देना चाहिए। वे कहते हैं कि जुपिटर, वीनस और मार्स को देखना ज्यादा आसान होगा। वीनस बहुत चमकदार होता है। वहीं मार्स चांद के पास दिखेगा और उसमें लाल रंग की चमक होगी। हालांकि, सूर्यास्त के आधे घंटे के बाद मर्करी और जुपिटर दिखना बंद हो सकते हैं।