HeadlinesTrendingUttar Pradesh

देश में ओमीक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 500 के पार

दिल्ली और महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा केस देखने को मिल रहे है। रविवार को महाराष्‍ट्र में इसके सबसे ज्‍यादा 31 नए मामले सामने आये

देश में ओमीक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 500 के पार, जानें किस राज्य में कितने बढे केस, देखें पूरी लिस्ट !

श्रद्धा उपाध्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद आज रविवार को ओमिक्रोन के मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। जिसके बाद अब भारत में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 509 हो गई है। अबतक कोरोना का ये नया वैरिएंट 19 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेश में अपने पैर पसार चुका है। वही राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा केस देखने को मिल रहे है। रविवार को महाराष्‍ट्र में इसके सबसे ज्‍यादा 31 नए मामले सामने आये।

बता दें देशभर में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में नाईट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। वही कल रात पीएम मोदी ने देश के संबोधन के दौरान भारत में 15-18 साल वालों को वैक्‍सीन की मंज़ूरी दे दी है। जो कि जनवरी महीने से लगनी शुरू होगी। इसके अलावा 60 से ऊपर के वो बुजुर्ग जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उनको बूस्टर डोज लगाने की भी घोषणा की गई। 10 जनवरी से हेल्‍थ, फ्रंटलाइन वर्कर्स को ‘प्रिकॉशन’ डोज दी जाएगी।

और देखे: ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने किया नाईट कर्फ्यू का एलान, Yellow Alert की चेतावनी

वही रविवार को हिमाचल प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस सामने आया। और उड़ीसा से ओमीक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं। ये चारों विदेश से लौटे (2 नाइजीरिया, 1 UAE और 1 सऊदी अरब) थे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 8 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 31 नए मामले सामने आए। उधर केरल में ओमिक्रॉन के 19 नए मामले सामने आए। आइये अब जान लेते है सभी राज्यों में ओमीक्रॉन केसेज की संख्या की पूरी लिस्ट

  1. महाराष्ट्र -141
  2. राजस्थान -43
  3. दिल्ली -79
  4. गुजरात -49
  5. मध्‍य प्रदेश -8
  6. उत्तर प्रदेश -2
  7. जम्मू -3
  8. केरल -57
  9. कर्नाटक -31
  10. तेलंगाना -41
  11. आंध्र प्रदेश -1
  12. हिमाचल प्रदेश -1
  13. हरियाणा – 6
  14. उत्तराखंड -1
  15. चंडीगढ़ -1
  16. पश्चिम बंगाल -2
  17. तमिलनाडु -34
  18. ओडिशा -8
  19. लद्दाख -1

कुल (26 दिसंबर रात 10 बजे तक) -509

देश में कोविड पर बनी डॉक्टरों की एक्सपर्ट कमिटी ने बताया ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को रोका नहीं जा सकता है। इस वैरिएंट के केस हर दिन बढ़ रहे है। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि देश में तीसरी लहर जनवरी में शुरू हो सकती है। इन हालातो और चेतावनियों के बीच उन 10 राज्यों में केंद्रीय टीमें तैनात की गई हैं, जहां ओमीक्रोन के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं या जहां कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। इनमे ये 10 राज्यों शामिल है जहां केंद्र सरकार ने  केरल, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, झारखंड और पंजाब में केंद्रीय टीमें तैनात की हैं। जो कि राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रेसिंग-ट्रैकिंग के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देंगी।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: